principal@sbs.du.ac.in
  
 011-29250306
Shaheed Bhagat Singh College
(University of Delhi)

Accredited by NAAC with A Grade


हिन्दी डिपार्टमेंट्स
About

शहीद भगत सिंह महाविद्यालय का हिन्दी विभाग अपनी विशिष्ट पहचान रखता है | विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमारी सहित हिन्दी विभाग में कुल 13 प्राध्यापक कार्यरत हैं | सभी अपने-अपने विषय के विशेष ज्ञाता हैं | लगभग सभी प्राध्यापक अध्यापन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं | हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों का प्रकाशन कार्य हिन्दी जगत में विख्यात हैं | अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित विचारपूर्ण लेखों के लिए हिन्दी विभाग जाना जाता है | प्रतिवर्ष हिन्दी साहित्य के विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध विद्वानों एवं विचारकों को महाविद्यालय में आमंत्रित कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता है | इन विद्वानों की सूची मंा प्रो. नामवर सिंह, प्रो. निर्मला जैन, प्रो. हरिमोहन शर्मा, अनामिका, उदय प्रकाश आदि के नाम शामिल हैं | इन विद्वानों ने समय-समय पर आकर विभाग की गरिमा बढ़ाई है | हाल ही में डॉ. कमलेश कुमारी और विभाग के अन्य प्राध्यापकों के सहयोग से दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया | संगोष्ठी अपने आप में महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक रही | इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों की भागीदारी ने अपना अलग ही प्रतिमान स्थापित किया |

हिन्दी विभाग विद्यार्थियों के हित में निरंतर विविध गतिविधियों के साथ सक्रिय रहता है | प्रतिवर्ष छात्रों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | इन आयोजनों में हिन्दी विभाग का वार्षिकोत्सव 'साहित्योत्सव' प्रमुख है, जिसमें वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, कविता-पाठ, निबंध-लेखन आदि प्रतियोगिताएँ शामिल हैं | इन प्रतियोगिताएं में न केवल महविद्यालय के विद्यार्थी ही भाग लेते हैं, बल्कि अन्य महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं | आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हिन्दी विभाग गतिशील है | अपने विशिष्ट कार्यक्रमों एवं हिन्दी जगत में अपनी सक्रियता के लिए हिन्दी विभाग सदैव अपनी पहचान बनाए रखेगा |